A description of my image rashtriya news संघ के स्वयंसेवको का समाजजनों ने उतारी आरती, बरसाए फूल ,ताली बजाकर किया स्वागत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संघ के स्वयंसेवको का समाजजनों ने उतारी आरती, बरसाए फूल ,ताली बजाकर किया स्वागत



बुरहानपुर(किशोर चौहान) । कोरोना वैश्विक महामारी के चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुरहानपुर के स्वयंसेवक भी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना योद्धाओ की ही तरह पिछले 50 दिनों से दिन रात समाज की सेवा कर रहे है।संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद शहर में एक भयावह वातावरण बना हुआ है। ऐसे वातावरण में भी संघ के स्वयंसेवक हर जगह नर सेवा ही नारायण सेवा के ध्येय वाक्य को साकार करते हुए संकट की इस घड़ी में अग्रणी भूमिका निभा रहे है। स्वयंसेवकों का आत्मविश्वास व मनोबल बढे इस निमित्त
इन सभी स्वयंसेवको का बुधवार को समाजजन व मातृशक्ति द्वारा सिंघीपुरा क्षेत्र में पुष्पवर्षा कर, ताली बजाकर, आरती उतारकर 
अभिनंदन करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षा की ईश्वर से  मंगलकामना की।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.