प्रवीणसिह अढाईच होंगे नए बुरहानपुर कलेक्टर , राजेश कुमार कॉल का हुआ स्थानांतरण
बुरहानपुर : (राजुसिह राठौड 9424525101) कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने कई विभागों की सर्जरी आरंभ कर दी जिनमें बुरहानपुर कलेक्टर श्री राजेश कुमार कॉल को बुरहानपुर कलेक्टर से बदल कर अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। उनके स्थान पर बुरहानपुर कलेक्टर के रूप में श्री प्रवीण कुमार लड़ाई अपना कार्यभार संभालेंगे।
श्री प्रवीण कुमार अढ़ाईच (आईएएस बैच 2012) वर्तमान में सिवनी के कलेक्टर थे।
कोई टिप्पणी नहीं