ग्राम धाबा में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को लगाए टीके
दीपक मेटकर बुरहानपुर (9826538351) तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम धाबा के आंगनवाड़ी क्रमांक 2 मे ए एन एम श्रीमती रेखा ब्रम्हवंशी ने गर्भवती, धात्री माताऐ एवं 6माह से 1 वर्षो के बच्चो का स्वास्थ परीक्षा कर टिके लगाये गये, आंगनवाडी कार्यकता शोभा कांडेकर व्दारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया, समुह व्दारा घर घर जाकर दलिया वितरन किया गया जिसमे समुह अध्यक्ष मीरा बाई देवडा ने बताया की 3 से 6 वर्षो के बच्चो, गर्भवती,धात्री माताओ को दलिया वितरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं