ग्राम साजनी में एक किराना व्यवसायी को लॉक डाउन का उलंघन करते पाया
रास्ट्रीय न्यूज़ बुरहानपुर,,क्षेत्र का भृमण करने निकले तहसीलदार श्री बैधनाथ वासनिक तथा श्री सुखराम गोलकर एवं पटवारी श्री गणेश उइके ने खकनार तहसील के ग्राम साजनी में एक किराना व्यापारी को लॉक डाउन का उलंघन करते पाया ।तहसीलदार ने बगैर किसी देरी के मौके पर ही पंचनामा बना कर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साजनी निवासी किराना व्यापारी गोपाल पिता विनायक कापसे द्वारा अपनी ही दुकान पर 15 से 20 लोगो की भीड़ एकत्रित कर लॉक डाउन का उलंघन किया जा रहा था,ना ही ग्राहकों ने मास्क पहने थे और ना ही दुकान संचालक ने ,ना ही दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एक मीटर के अंतराल में गोले लगाए गए थे।तथा दुकान के समक्ष 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी ग्राहक के रूप में खड़े पाए गए,तथा दुकान में सेनिटाइजर भी नही पाया गया।लॉक डाउन की शर्तों का पालन नही करने पर तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर किराना व्यपारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं