ग्राम बदनापुर में आई तेज आंधी से उड़ि कई घरों की छत
दीपक मेटकर बुरहानपुर 9826538351,, नेपानगर थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम बदनापुर में आज चली तेज हवाओं ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया,कुछ लोगो के घर की टीन उठी तो कुछ घरों की दीवार ही टूट गई।ग्राम वासी विलास पाटील, मनोज पाटील, सचिन पाटील, गणेश उइके ने बताया कि ग्राम बदनापुर में बहुत तेज हवाएं आई,जिससे कि ग्राम के आदिवासी लोगो के बने कच्चे मकानों को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचाया।कुछेक के तो मकान ही उड़ गए,जिन लोगो के मकान उड़े उनमे प्रमुख रूप से,रेंजरसिंग,संतोष, अशोक, जमना,मालिजी इत्यादि थे।परन्तु अभी तक इनकी कोई इनके पास नहीं आया जो इन लोगो का हाल जान सके। फिलहाल ये लोग अपने आशियाने को फिर से बनने में जुट गये।ताकि आने वाली बारिश से अपने व परिवार को बचा सके।
कोई टिप्पणी नहीं