rashtriya news आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--स्टडी रूम में पूजा घर - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आज की विशेष बात--बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--स्टडी रूम में पूजा घर


🌹नमो नारायण जी🌹 
      💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
   1️⃣1️⃣MAY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣ 

*आज सोमवार , बालव कौलव करण, साध्य योग , तिथि कृष्ण चतुर्थी,  पूर्वा अषाढा नक्षत्र।*
चंद्रमा धनु राशी में।

*आज के योग के अनुसार*  आज के दिन आप महामृत्युंजय मंत्र की एक माला जाप करें और शाम के समय ओम नमः शिवाय का एक माला जाप करें

   मंत्र -- ।। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

*आज क्या करें वह क्या ना करें* आज का दिन किसी भी प्रकार के हवन करने के लिए शुभ नहीं है। पूजा पाठ व मंत्र जाप किया जा सकता है । आज के दिन मांस और शराब का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। किसी प्रकार की यात्रा न करें । सूर्य के ताप में कुछ देर जरुर बैठें। आज के दिन वाहन खरीदना शुभ है । भूरे रंग के कपड़े ना पहने।

*राहुकाल* 
❌आज सुबह 7:15 बजे से 9:15 बजे तक  कोई  भी शुभ कार्य ना करें ❌

*भोजन उपाय* - आज के भोजन में आप तौरी , इमली , तरबूज़ काली मिर्च, दालचीनी, इनमें से कोई भी पदार्थों का उपयोग अवश्य करें।

*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार गरीब व्यक्तियों को भोजन करवाएं और पशुओं को भी खाना दें। 

*वस्त्र उपाय* - आज के दिन नीले, आसमानी रंग या मेहरून के वस्त्र धारण करें। आज के दिन गुलाबी या काले वस्त्र ना पहने 

*वास्तु उपाय* - आज के दिन आप अपने घर में कपूर व लोंग अवश्य जलाएं

*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
   *स्टडी रूम में पूजा घर नहीं बनाना चाहिए।*

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन अपनी माता को उपहार दे आशीर्वाद प्राप्त करें और किसी गरीब महिला को भोजन खिलाएं और हरा नारियल भेंट करें

स्वप्न विचार--
*जल देखना इसका अर्थ है इच्छाएं पूरी होना*

*नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाएगी* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/

ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:  
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं ध्यान गुरु*
 ☎️ *+91 94163 05316* 

💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
    1️⃣1️⃣MAY 2⃣0⃣2️⃣0️⃣ 

मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):- बिना सोचे-समझे कोई काम शुरू न करें। जोश में आकर किसी से कोई वादा भी न करें। आज आप खुद अपने ही विचारों में उलझ सकते हैं। वाणी पर संयम रखें। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-किसी बात को लेकर आपके मन में बेचैनी हो सकती है। किसी की कही हुई बात पर भरोसा न करें। कुछ लोगों से आपको बहुत उपयोगी सलाह भी मिलेगी। जरूरी काम निपटाने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति की मदद मिल सकती है।

मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :- आज आप अध्यात्म की ओर प्रभावित रहेंगे। आज के दिन आप धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे। आज आपकी प्रतिभा दिखाने का भी दिन है। इससे आपकी प्रतिभा में भी निखार आएगा।

कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :- शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कार्य में रोमांचक अनुभव होगा। भाई-बंधुओ के साथ संबंध में प्रेम और सहयोग की भावना रहेगी। गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाएं।

सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :- कामकाज से जुड़ा मानसिक तनाव शारीरिक कष्ट का कारण बन सकता है। थोड़ा बहुत समय पर छोड़ दीजिए। अपने आपको तनावमुक्त रखेंगे तो आने वाला समय सेहतमंद ही गुजरेगा। नारायण भविष्यवाणी

कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :- आपके मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। नई योजनाओं को लेकर सहयोगियों से विचार-विमर्श होगा। कीड़े-मकोड़ों, पक्षियों, कुत्तों इत्यादि को भोजन देने का नियम बनाएं।

तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-आपके पास मौका है कि आप प्रेम, आनंद और खुशी को दूसरों के साथ साझा करके अधिक संतुष्टि महसूस करें। आप अतीत में अटके रहने के बजाय इन मौजूदा पलों का आनंद उठाने की भरपूर कोशिश कीजिए।

वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-अपने भोजन की योजना इस प्रकार की रखें कि इससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और आप संक्रमणों से बच पायें। खूब पानी पीयें और अपनी डाइट में सभी जरूरी विटामिन शामिल करें। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्‍ताव मिल सकते हैं।

धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे) :-परिवार में सुख शांति आएगी लेकिन संतान की ओर से आपकी चिंताएं बढ़ेगी और इसकी वजह होगा उनका व्यवहार। इसलिए उनके सही मार्गदर्शन के लिए आपको उनसे मित्रवत व्यवहार करना होगा और उनकी बात की गहराई को समझना होगा।

मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :- पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा। सेहत को लेकर नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते है। खाली समय का सदुपयोग करें। योग और एक्सरसाइज द्वारा अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करें।

कुम्भ(गु,गे,गो,सा,सि,सु,से, सो,दा):- अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। कुछ ऐसा करें जो आपके मन को प्रसन्न करें। नारायण भविष्यवाणी

मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- अपने आसपास सकारात्मक माहौल बनाएं। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आप अतीत में अटके रहने के बजाय इन मौजूदा पलों का आनंद उठाने की भरपूर कोशिश कीजिए।

*नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।*

*PAID CONSULTANCY*  2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी*  2100/- भारतीय मुद्रा 
Appointment wtsap +91 7027433333 

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और शुक्रिया।*

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*

*ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:*
*एस्ट्रोगुरु डाॅ नारायण*
*वैदिक ज्योतिष, वास्तु, अकं विज्ञान,*
*लाल किताब एवं ध्यानगुरु*
  ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.