rashtriya news बुरहानपुर में कोरोना ब्लास्ट 27 नये केस आये सामने - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुरहानपुर में कोरोना ब्लास्ट 27 नये केस आये सामने


दीपक मेटकर बुरहानपुर 9826538351,जिला प्रशासन में मचा हड़कंप ,अफसरों के हाथ पांव फुले जिले मे 14 मई को सुबह 14 और देर रात 11 बजे 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई ।जिसके बाद जिले में अब कुल 123 मरीज हो गए है।जिसमे से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।इन मरीजो के बाद बुरहानपुर शहर में 80 फीसदी  क्षेत्र कंटेंमेंट एरिया घोषित जाएगा।जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा ने बताया ये 13 मरीज बुरहानपुर में एक साथ मिले हैं।वहीं ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क के है ।हालांकि इसमें से 14 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।मानवता के नाते अपनी  व अपने परिवार की तथा दूसरों की जान बचाने के लिए पॉजिटिव मरीजो के सम्पर्क में आने वाले लोग खुद सेम्पल दे।सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे।घर पर रहे ,सोसियल डिस्टेंसिंग बनाये रखें,मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बार बार साबुन से हाथों को धोएं ,नाक कान तथा मुँह को ना छुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.