rashtriya news दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर में नही थम रहा कोरोना का प्रकोप।आज सुबह 14 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन के हाथ पांव फुले - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर में नही थम रहा कोरोना का प्रकोप।आज सुबह 14 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन के हाथ पांव फुले

बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर में  नही थम रहा कोरोना का प्रकोप।
आज सुबह 14 मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन के हाथ पांव फुले


अब इन 14 पॉज़िटिव की खबर और अधिक चिंता बढ़ाने वाली है। अब सभी कोरोना  संक्रमित लोगों का इतिहास खंगाला जाएगा यह लोग किन किन लोगों से मिले यदि इनसे मिलने वाले लोग सामने आकर स्वास्थ्य विभाग के पास अपनी जांच कराएंगे तो पहचान करने में आसानी हो जाएगी । संभवतः यह आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा हम तो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बुरहानपुर शहर कोरोना मुक्त हो  जाए परंतु इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनता को भी जागरूक होना अत्यावश्यक है।

-बुरहानपुर में 14 मई को 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद जिले में अब 110 मरीज हो गए है। इसमें 9 की मौत हो चुकी है। इन मरीजो के बाद शहर में 80 फीसदी चैत्र कंटेंटमेंट एरिया हो जाएगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बतलाया यह 14 मरीज बुरहानपुर में एकसाथ मिले है। वही ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क के है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.