A description of my image rashtriya news एक पाती अपनों के नाम बुरहानपुर के लिए सुखद खबर 13(तेरह)पाज़ीटिव मरीज हुए निगेटिव --धन्यवाद कोरोना योद्धाओं का सांसद नंदकुमारसिंह चौहान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एक पाती अपनों के नाम बुरहानपुर के लिए सुखद खबर 13(तेरह)पाज़ीटिव मरीज हुए निगेटिव --धन्यवाद कोरोना योद्धाओं का सांसद नंदकुमारसिंह चौहान

(राजुसिह राठौड 9424525101)बुरहानपुर  नगर कोरोना महामारी से जुझ रहा है, इस महामारी से हम सबको बचाने के लिए हमारे चिकित्सा कर्मी,  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, नगर निगम के सफाई कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी /कर्मचारी, पुलिस के आला अधिकारिओ के साथ ही  पुलिस कर्मचारी गण  रात /दिन  अपनी जान जोखिम मे डालकर हम नगरवासियो की जान बचाने के लिए जद्दोजहद  कर रहे है!  मे इन सभी को प्रणाम करता हु !                    

   साथ ही मे  समस्त नगरवासियो से प्रार्थना करता हु, कि  हम सभी इन कोरोना यौद्धाओ को सहयोग करते हुए, उनका सन्मान करें !    सेना के जवान देश की खातिर बॉर्डर [सीमा] पर अपनी जान जोखिम मे डालकर देश की रक्षा करते है,  वैसे ही तो हमारे कोरोना यौद्धा अपनी जान जोखिम मे डालकर हम सबको इस महामारी से बचाने की सदैव कोशिश कर रहे है !    साथियों देश के लिए बन्दुक उठाकर लढ़ा जाता है, ओर यह भी साबित हो गया की देश के लिए कोरोना यौद्धाओ के तर्ज पर भी लढ़ा  जाता है !    आइये हम सब कड़ाई से सोशल डिस्टेडिंग का पालन करें, लॉक डाउन का पालन करें, साथ हमारे हित मे उठाये गए प्रशासन एवं सरकार के सभी निर्देशों एवं निर्णयों का पालन करेंगे !      जीतेगा भारत,  हारेगा कोरोना ***      *आपका अपना  *नंदकुमारसिंह चौहान*  *   सांसद खण्डवा **

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.