*पूर्व मंत्री अर्चना दीदी के साथ प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर से भेंट*
बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने बुरहानपुर कलेक्टर से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, निवृत्तमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, मुकेश शाह, मनोज लधवे एवं चिंतामन महाजन उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किसानों से कोरोनो वायरस के चलते लॉकडाउन में किसानों को आ रही परेशानियों सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कृषि आदान की दुकाने मर्यादित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने,
किसानों के हित में फसल पंजीयन तिथि आगे बढ़ाते हुए संशोधन विकल्प को पुनः खोलने, रबी फसल गेहूं, चना, मक्का आदि की खरीदी के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने तथा बैंकों में सोशल डिस्टेंस के चलते बैंकों के बाहर नागरिकों को धूप में खड़ा हो पड़ रहा है, इस हेतु बैकों के बाहर धूप से बचाव के लिए टेंट लगाने सहित अनेक विषयों पर चर्चा की। चर्चा उपरांत कलेक्टर ने सभी समस्याओं के अतिशीघ्र निदान हेतु आश्वस्त किया।
दिनांक:- 07 अप्रैल 2020
01
कोई टिप्पणी नहीं