मुख्य महासचिव श्री रणजीत सिंह वर्मा ने मीडिया पार्टनर्स को बताया कि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण मीडिया सेक्टर के सामने तमाम चुनौतियां खड़ी हो गई
चंडीगढ़ (राजुसिह राठौड 9424525101) कार्यालय - नेशनल करप्शन कन्ट्रोल एन्ड ह्यूमन वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन, चण्डीगढ़ ( भारत )।।*
*Ncc&hwo ने उठाया पत्रकार जगत के कोरोना पॉजिटिव के खतरे पर राहत एवं ‘’ पस्त हो रही मीडिया इंडस्ट्री का मुद्दा, सरकार को भेजा मांगपत्र...*
मुंबई और देश भर में संविधान के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार साथियों के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना एवं (कोविड-19) के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म से जनता तक सूचनाएं संकलित कर के जोख़िम भरे समय मे पत्रकार जगत ओर उनके मीडिया संस्थान को भी कोरोना योद्धाओं का पैकेज और राहत देने के लिए नेशनल करप्शन कन्ट्रोल & ह्यूमन वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन चण्डीगढ़ ( भारत ) के राष्ट्रीय समन्वयक एवं देश के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवाधिकारों के सजग प्रहरी श्री गजराज आचार्य ने भारत सरकार को मांगपत्र देने हेतु ncchwo को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।।
उनके इस मांगपत्र पर नेशनल करप्शन कन्ट्रोल & ह्यूमन वेलफ़ेयर ऑर्गेनाइजेशन चण्डीगढ़ ( भारत ) के मुख्य महासचिव माननीय श्री रणजीत सिंह वर्मा ने आचार्यजी के प्रस्ताव पर सेंट्रल लेवल पर उच्चाधिकारियों और सम्बंधित मंत्रालयों से कम्युनिकेशन करने हेतु ncchwo की उच्चाधिकार समिति को अवगत करवाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , राष्ट्रीय नीति आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और पीएमओ को पत्रकार समुदाय को मदद के लिए कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश के पत्रकार जगत की मदद के लिए सरकार से मदद की गुजारिश की है। अपने पत्र में लिखकर आर्थिक राहत और प्रोत्साहन पैकेज समेत तमाम मांग उठाई गई हैं। इस सम्बंध मे ज्ञात हो कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन सहित पत्रकार एसोसिएशनों ने कई बार कम्युनिकेशन किया गया है जिस पर अभी कोई निर्णय नही होना बेहद गम्भीर बात है।
मुख्य महासचिव श्री रणजीत सिंह वर्मा ने मीडिया पार्टनर्स को बताया कि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के कारण मीडिया सेक्टर के सामने तमाम चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। तमाम टीवी शो का प्रॉडक्शन रुक गया है। विज्ञापन कैंसल हो गए हैं ! एडवर्टाइजिंग बुकिंग भी काफी घट गई है। विज्ञापन एजेंसियों और विज्ञापनदाताओं की ओर से पेमेंट भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में मीडिया संस्थानों मंदी का सामना कर रहा है। ‘सरकार द्वारा 15 अप्रैल को जारी अधिसूचना के तहत दी गई वैधानिक छूट का हम स्वागत करते हैं,इसके साथ ही सरकार से कोरोना योद्धा पत्रकार साथियों के लिए प्रोत्साहन पैकेज की मांग करते हैं जो कि उनके मानवाधिकार भी है क्योंकि अभी देशभर में वैश्विक महामारी अधिनियम में स्वाभिमानी पत्रकार जगत खतरे के साथ अपने कर्तव्यों के लिए अथक योद्धा की तरह कार्य कर रहे है । अभी कुछ जगहों पर इनका कोरोना पॉजिटिव आना चिंताजनक है अतः इन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक रूप से इन्हें सम्बल देना सरकार का नैतिक दायित्व भी है।।
हम सभी पत्रकार साथियों और उनके मीडिया संस्थानों के सुखद भविष्य की मंगलकामनाएं करते है ! ईश्वर इस आपातकाल में इन्हें और सम्रद्धि प्रदान करे ताकि ये सब कोरोना के विरूद्व जनता की लड़ाई लड़ सके - पत्रकार योद्धाओं को सो सो सेल्यूट।।
आवश्यक प्रतिलिपि - अति आवश्यक सहयोग एवं समुचित कार्यवाही हेतु प्रेषित है।
1. माननीय श्रीमान सचिव महोदय, नीति आयोग भारत सरकार।
2. माननीय श्रीमान अध्यक्ष महोदय, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत सरकार।
3. माननीय श्रीमान वरिष्ठ मुख्य - प्रमुख सचिव - पीएमओ कार्यालय भारत सरकार।
4. माननीय श्रीमान प्रमुख सचिव , केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार।
5. माननीय श्रीमान गजराज आचार्य नेशनल कॉर्डिनेटर ncchwo भारत
6. माननीय श्रीमान मुख्य सचिव महोदय ( देश के सभी स्टेट के लिए )
7. माननीय श्रीमान चेयरमैन श्री दीपक शर्मा ncchwo भारत
8. माननीया श्रीमती रेखाभूषण जी शर्मा ncchwo भारत
9. कार्यालय सुरक्षित पत्रावली ncchwo भारत
10.माननीय श्री शत्रुंजय कुमार सिंह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भारत
शुभेच्छु
रणजीतसिंह वर्मा
राष्ट्रीय मुख्य महासचिव
Ncchwo चण्डीगढ़ ( भारत )
कोई टिप्पणी नहीं