सहकारी समिति गोन्द्री ने शुरू की रबी की फसल की खरीदी
दीपक मेटकर बुरहानपुर (9826538351)तुकईथड़ मंडी में आज से सेवा सहकारी समिति गोन्द्री ने समर्थन मूल्य पर चना ,सरसो ,मसूर की खरीदी का शुभारंभ कर दिया है जिसमे चने का समर्थन मूल्य 4875 निर्धारित किया गया है।इस का योजना पंजीकृत किसान ही लाभ ले सकते है ।जिसमे की पंजीकृत किसानों को sms के माध्यम से सूचना दी जाएगी,तत पश्चात किसानों को अपना माल मंडी में लाना होगा ।पहले दिन मंडी द्वारा 6 किसानों को sms भेजे गए ,परन्तु कोई भी किसान माल लेकर मंडी में उपस्थित नही हो पाया ।वही मंडी में हम्मालो को समिति द्वारा मास्क ,सेनेटाइजर वितरित कर सोसियल डिस्टेंसिंग रखने की सलाह दी गई।खरीदी केंद्र पर सर्वेयर प्रतीक मौर्य ,सहकारी समिति गोन्द्री के प्रबंधक आशीष चौकसे ,आपरेटर सुभम जैसवाल, लिपिक नारायण साल्वे ,विक्रेता दीपक चौकसे आदि उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं