A description of my image rashtriya news पूर्व मंत्री अर्चना दीदी के प्रयासों से किसानों के लिए कृषि यंत्रों व पार्ट्स, उपकरणों, खाद-बीज की होगी होम डिलेवरी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पूर्व मंत्री अर्चना दीदी के प्रयासों से किसानों के लिए कृषि यंत्रों व पार्ट्स, उपकरणों, खाद-बीज की होगी होम डिलेवरी

बुरहानपुर (राजुसिह राठौड़ 9424525101) मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों के परिणाम स्वरूप किसानों को बड़ी राहत मिली हैं। किसानों को अब कृषि यंत्रों व पार्ट्स, उपकरणों, खाद, बीज सहित अन्य कृषि सामाग्री की घर पहंुच सेवा (होम डिलेवरी) की जाएगी।

बुरहानपुर क्षेत्र की कृषि उद्यानिकी फसलों से आच्छादित है। यहां पर केला, गन्ना, फल, सब्जी की फसलें खेतों में खड़ी है। वहीं गेहूं, चना, मक्का, काबली की फसलें किसान तैयार कर रहा है, ऐसे समय में ट्रैक्टर पार्ट्स, सबमर्सिबल पंप, केबल, स्टार्टर खाद, बीज, दवाई, पाईप, ड्रीप, फिटिंग सामान, रिपेरिंग कार्य सेवाओं की किसानों को बहुत आवष्यकता होती है। लॉकडाउन के चलते किसानों को बहुत परेषानियों का सामना करना पड़ रहा था। बुरहानपुर क्षेत्र का बढ़ता तापमान किसानों की चिंताओं को बढ़ा रहा था। ऐसे समय में मध्यप्रदेष की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने किसानों की इस वाजिब समस्याओं के निराकरण से शासन, जिला प्रषासन से चर्चा व पत्राचार कर कृषि क्षेत्र, मोटर पंप, ट्रैक्टर पार्ट्स, पाईप ड्रीप इत्यादि के घर पहुंच सेवा (होम डिलेवरी) का मार्ग निकालकर किसानों की समस्या का निराकरण कराया। अब किसानों को उपरोक्त सभी अपेक्षित वस्तुएं मोबाईल पर आर्डर देने के बाद घर पहुंच मिलेगी। प्रषासन ने डिलवेरी का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया है। जिला प्रषासन ने कृषि यंत्र, उपकरण इत्यादि घर पहुंच सेवा के लिए 31 प्रतिष्ठानों को पास जारी कर अनुमति प्रदान की है।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा कि वर्तमान समय गर्मियों का है, यदि ऐसे समय में साधनों, उपकरणों की कमी से किसानों की फसलें खराब हो गई तो वह बर्बादी की स्थिति में आ जाएंगे और बरसों तक उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो सकेंगी।


पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारनेकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार यादव, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, पार्षद चिंतामन महाजन, यषवंत चौकसे, सुभाष मोरे व संबंधित प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में महामारी के दौरान निरंतर अपनी जनसेवा के दौरान आमजन की रक्षा करते हुए अपने जीवन की परवाह किए बगैर उत्कृष्ट कार्य निर्वहन करते हुए बुरहानपुर में जन्में, जिला उज्जैन के थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक श्री यषवंत पाल की उपचार दौरान कोरोना से लड़ते-लड़ते शहीद होने पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.