A description of my image rashtriya news मदद के हाथ सबके साथ कोरोना हारेगा भारत जितेगा । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मदद के हाथ सबके साथ कोरोना हारेगा भारत जितेगा ।

नेपानगर (राजूसिंह राठौड 9424525101)    नेपानगर  विधायक सुमित्रा कास्डेकर को जेसे ही पता चला की रायतलाई मे मेरे लगभग 80 आदिवासी मजदूर परिवार जो राज्य के बहार अपनी आजीविका के लिए गये थे, किंतु कोरोना महामारी के कारण अपने गांव वापस आगये है ओर उनके पास राशन ओर अन्य जरुरी समान की व्यवस्था नही है तो माननीय विधायकजी द्वारा तुरंत गांव के सरपंच को फोन करके अपने आवास स्थान देडतलाई मे बुलाकार 5000 रु.की आर्थिक सहायता अपने आदिवासी मजदूर परिवारो को राशन ओर अन्य जरुरी सामान के लिए नगद राशी भेट की ओर अपने सभी कार्यकर्ताओ ओर संगठन के साथीयो से  हर संभव मदद करने के लिए अनुरोध किया।


माननीय विधायक जी द्वारा ग्राम रायतलाई के ग्रामिणो को कहा की वे इस संकट की घडी मे आपके साथ है ओर आपकी हर संभव मदद की जयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.