बुरहानपुर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव
बुरहानपुर( राजुसिह राठौड 9424525101) जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है यह कोरोना पॉजिटिव दाऊदपुरा में रहने वाला 63 वर्षीय है। जिसका सैंपल पूर्व में जांच हेतु भेजा गया था।
अब तक कूल 118 सैम्पल की जाँच हो चुकी है, जिसमे 2 सैम्पल पॉसिटीव ओर 115 सैम्पल नेगेटीव है। एक सैम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है। उक्त जानकारी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा द्वारा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं