A description of my image rashtriya news बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर सर्कस के कलाकार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर सर्कस के कलाकार

बदहाली की ज़िंदगी जीने को मजबूर सर्कस के कलाकार 
दीपक मेटकर बुरहानपुर( 9826538351)सर्कस  में अक्सर आपने कलाकारो  को उछल कूद कर दर्शको का मनोरंजन करते हुए देखा होगा,परंतु पर्दे के पीछे की हकीकत से शायद ही कोई वाकिफ़ होगा।जी हाँ आप का दिल बहलाने वाले सर्कस के कलाकार आज भूक मरी के दौर में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।बुरहानपुर जिले के देढ़तलाई में पिछले 3 महीनों से आये सर्कस के कलाकार और मालिक अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे है ।बड़ी मसक्कत के बाद इन्होंने यहाँ अपना डेरा जमाए था ।परन्तु लोगो की इसके प्रति अरुचि ने इनकी माली हालत खराब कर दी।फिर ऊपर से covid 19 जैसी महामारी की वजह से लगे लॉक डाउन ने इनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न कर दी ,हालात ये है की ये लोग ग्रामीणों की दया पर आश्रित है ,हालांकि की ग्राम पंचायत और ग्रमीणों द्वारा इन्हें राशन मुफ्त में वितरित किया जा रहा है।परन्तु इन्हें आपने घर जाना है , जो कि अभी संभव नही है।जब  रास्ट्रीय न्यूज़ ने संपर्क किया तो इन्ही के एक कलाकार से बात हुई इनके मुताबिक इनके मालिक ने अभी तक इन्हें मेहनताना नही दिया है और नही मालिक इनकी ओर ध्यान देता है गांव वालों से जो भी अनाज आता है वो तो सब को मिलता है परन्तु जो पैसे मिलते है वो सिर्फ मालिक रखता है और किसी को नही देता है।महिला कलाकार सामली साहू ने बताया कि हम महिला होने की वजह से बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है ,परन्तु शेखपुरा ANM फरीदा शेख ने इन्हें अपने घर मे रक्खा तथा भोजन और हर जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.