rashtriya news आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा सत्तू, दलीया, गुड़, चावल का वितरण किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती धात्री माताओं के घर भी होम राशन के तहत बेसन के लड्डू - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा सत्तू, दलीया, गुड़, चावल का वितरण किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती धात्री माताओं के घर भी होम राशन के तहत बेसन के लड्डू


बुरहानपुर (राजूसिंह राठौड 9424525101)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला अधिकारी सुमन कुमार पिल्लई के निर्देश 


पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे जो प्रतिदिन आंगनवाड़ी में उपस्थित रहते थे, उन्हें घर-घर जाकर पोषण आहार दिया जा रहा है। 


इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा सत्तू, दलीया, गुड़, चावल का वितरण किया जा रहा है। 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती धात्री माताओं के घर भी होम राशन के तहत बेसन के लड्डू 


सोया हलवा खिचड़ी और बाल आहार पैकेट का वितरण किया जा रहा है। साथ ही घर-घर जाकर ग्रामीणों को सैनिटाइजर का उपयोग करने की भी समझाइए दी जा रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा 



घर-घर जाकर बच्चों को सत्तू और दल्ले पैकेट बेरी मैदान खैराती बाजार और दाऊद पूरा बुधवारा लोहार मंडी चंद्रकला वार्ड में वितरण किया गया सुपरवाइजर वंदना इंगले ने बतलाया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.