आदरणीय कलेक्टर साहेबजी/,कमिश्नर साहेब न पा नि बुरहानपुर सादर वंदे,आपको कुछ फोटोज भेज रहा हु, यह सारे फोटोज उपनगर लालबाग स्थित
बुरहानपुर ( राजुसिह राठौड़ 9424525101) जिला कलेक्टर एवं कमिश्नरको सांसद नन्दकुमारसिह चौहान के सेक्रटरी नरेंद्र शिन्दे ने भेजा सोशल मीडिया के जरिये फोटो आदरणीय कलेक्टर साहेबजी/,कमिश्नर साहेब न पा नि बुरहानपुर :::--- सादर वंदे,आपको कुछ फोटोज भेज रहा हु, यह सारे फोटोज उपनगर लालबाग स्थित मिलचाल एरिया के हैं, यहाँ पर सुवरो(सुगर) की भरमार हैं,
अधिकांश बीमार होकर इधर उधर पड़े रहते है।। आप इनपर भी नजर रखे जी, दो वर्ष पूर्व भी इस क्षेत्र मे इनके बीमार होने से बीमारी ने भयंकर रूप धारण किया था। खास कर कमिश्नर साहब आप ध्यान देने की कृपा करें जी ताकि अन्य बीमारियों से बच सके।
कोई टिप्पणी नहीं