A description of my image rashtriya news लोकतंत्र की हत्या को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन........ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लोकतंत्र की हत्या को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन........

बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101) में सरकार को अस्थिर करने कोशिश में लगी भाजपा द्वारा कांग्रेस के 16 विधायकों को बंधक बनाने,कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह जी सहित तमाम मंन्त्री एव विधायको की गिरफ्तारी को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर द्वारा ग्रामीण अध्यक्ष श्री किशोर महाजन के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ,अनुविभागीय अधिकारी श्री बड़ोले को सौंपा गया,।


उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता अजय उदासीन ने कहा कि 15 साल प्रदेश में लूटमार मचाने वाली भाजपा को सत्ता से बेदखली अच्छी नही लग रही,भाजपा नेता जल बिन मछली की तरह फड़फड़ा रहे है कि कैसे उन्हें सत्ता वापस प्राप्त हो,इस हेतु वे साम,दाम, दंड,भेद आदि तरीके अपनाए रहे है।विधायकों को 50-50 करोड़ में खरीदी के समाचार मिल रहे है,कांग्रेस के 16 विधायक उन्होंने बंदी बना रखे है,ओर दूसरी तरफ सत्ता बनाने के लिए राज्यपाल को सीडी बना रहे है।


ऐसे में राज्यसभा के उम्मीदवार मान. दिग्विजयसिंह जी जो कि उन विधायको से मिलने गए उन्हें मिलने नही दिया गया,बल्कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया,साथ ही कई मंत्री, विधायको को भी पुलिस बल पूर्वक थाने ले गई,ये हिटलर शाही भाजपा शासीत प्रदेशो में हो रही है।
जब प्रदेश की जनता ने जनादेश कांग्रेस के पक्ष में दिया है तो ये लोग इतने उतावले क्यों है सत्ता में आने को,उदासीन ने कहा कि वे अच्छे से जानते थे कि कमलनाथ जी की सरकार अच्छे से चली तो एक भ्रष्टाचारी भाजपाई नेता बाहर नही होगा,सब जेल की चक्की पीस रहे होंगे इसलिए वे किसी भी कीमत पर सत्ता हथियाना चाहते है।भाजपाई संविधान के विरोधी थे और रहेंगे,उनकी आस्था संविधान में नही रुपयो से खरीदी बिक्री के है।
इस दौरान अनेको नारे भी लगाए गए।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य श्री राजेश कोरावाला,अमर यादव,ईस्माइल अंसारी,अकील ओलिया,हर्षराज देवड़ा,सरिता भगत,अब्दुल्ला अंसारी,ईकराम अंसारी,दगड़ू भाई चौकसे,प्रितिसिंह राठौड़,योजना देवड़ा,उबेद शेख,तसनीम मर्चेंट,संदीप जाधव,हेमन्त पाटिल,भास्कर महाजन,अभय चौधरी,सुनील चौधरी,चुन्नू सेठ, उबेदुल्ला,राजेश पंवार,अनिल गायकवाड़,वाहिद भाई, जसलीन कीर,अजय बलापुरकर,राजेश भगत,अबरार शेख,आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन का वाचन श्री राजेश कोरावाला ने किया ,आभार किशोर महाजन ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.