आज की विशेष बात--**बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--* *घर में यदि कबूतर या कोई भी पक्षी घोंसला बनाते हैं तो वह
🌹नमो नारायण जी🌹
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣1️⃣MARCH 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
*आज शनिवार , द्वि पुष्कर योग , प्रदोष व्रत , शनि त्रयोदशी , पंचक , सिद्ध योग , तिथि कृष्ण त्रयोदशी , धनिष्ठा नक्षत्र।*
*आज के योग के अनुसार* आज के दिन आप हनुमान चालीसा पढ़ें । ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मन्त्र जप करें ।
मंत्र -- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।
❌आज सुबह 9:30 से 11:15 बजे तक कोई भी शुभ कार्य ना करें❌
*आज क्या करे व क्या ना करें* -- आज के दिन यदि पूर्व दिशा में यात्रा करनी हो तो ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप अवश्य करें । आज किसी समारोह में जाने के लिए दिन उत्तम है। किसी रोग की दवा भी आज शुरू की जा सकती है । अपने परिवार से मिलने के लिए भी दिन शुभ है। किसी भी प्रकार का हवन करने के लिए दिन शुभ नहीं है केवल मंत्र जाप किया जा सकता है। नए प्रोजेक्ट पर कार्य कर सकते हैं।
*भोजन उपाय* - आज के भोजन में गुड़ का उपयोग करें।
*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन नमकीन चावल या सरसों तेल का दान करें
*वस्त्र उपाय* - आज भुरे या नीले रंग के वस्त्र धारण करें। सफेद रंग के वस्त्र आज धारण न न धारण न करें
*वास्तु उपाय* - आज घर में कपूर व कालीमिर्च जलाएं।
*आज की विशेष बात--*
*बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण--*
*घर में यदि कबूतर या कोई भी पक्षी घोंसला बनाते हैं तो वह शुभ रहता है।*
*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन किसी धार्मिक संस्था में श्रमदान करें।
स्वप्न विचार--
*पीला फूल देखना- प्रेम मिलना ।* नारायण एस्ट्रोलॉजी नाम से फेसबुक पेज को लाइक करें क्योंकि *ज्योतिषीय जानकारी पेज पर ही पोस्ट की जाएगी* इसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।
https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/
ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:
*डाॅ नारायण*
*एस्ट्रो गुरु एवं ध्यान गुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
💥 *नारायण भविष्य वाणी* 💥
2️⃣0️⃣MARCH 2⃣0⃣2️⃣0️⃣
मेष- आपके लिए आज का दिन नॉर्मल ही रहेगा परिवार के साथ समय बिताएं ज्यादा धन खर्च ने वाले कार्य यदि टाल सकते हैं तो टाल दें | शाम को खरीददारी और बाहर कही परिवार के साथ जाने का भी प्रोग्राम बना सकते है आज कुछ खर्च होने की संभावनाएं अधिक है |
वृषभ- आपका आज का दिन नॉर्मल रहेगा किसी रिश्तेदारों के साथ मिलना हो सकता है लेकिन आपको उस बात का अधिक लाभ नहीं मिलेगा मन में बेचैनी रह सकती है | व्यापार-व्यवसाय बैठे ठीक ही रहेगा आज के दिन आप को शांत रहने की ओर गायत्री जाप करने की आवश्यकता है
मिथुन- मिथुन राशि वाले मित्रों के दिन ज्यादा अच्छा नहीं है खर्च अधिक होगा और काम कम चलेगा साथ में कुछ टेंशन भी हो सकती है | नए काम से आज थोडा परहेज करे और पहले कुछ दिन सोचे फिर ही करे | घर में कुछ अनचाहे मेहमान आ सकते है |
कर्क- कर्क राशि वाले मित्रों के लिए आज का दिन शुभ है और अपने काम को आज अंजाम तक पहुंचा दें परिवार को भी समय दें व्यापार व्यवसाय अच्छा रहेगा | जीवनसाथी का आज पूरा साथ और सहयोग मिलेगा | नए रिश्ते बंधेगे या मजबूत हो सकते है | परिवार के किसी व्यक्ति से अनबन है तो आज उसे समाप्त कर दें |
सिंह- आपके लिए दिन मिलाजुला ही रहेगा | अभी आपको कही कही किसी क्षेत्र में विशेष मेहनत करना पड़ रहा है और आपको उसमे पूरा इंटरेस्ट लेकर करना है तभी आपको राहत की सांस आएगी | नए ऑफर को सोच समझकर चुने कही धोखा खा सकते है |
कन्या- आज का दिन अच्छा है खासकर के कोई पारिवारिक समस्या का निपटाने के लिए दिन अच्छा है | छोटे बच्चो के प्रति कोई खुशखबरी मिल सकती है | आज किया गया आपका निर्णय एक दम सही होगा | आपकी जुबान में मिठास और विनम्रता भी बनी रहेगी |
तुला- आपके लिए आज का दिन कोई खास उपलब्धियों वाला नहीं है अगर आपको किसी खास व्यक्ति से परेशानी है तो आज के दिन उससे दूरी बनाकर ही रखना ठीक रहेगा नहीं तो आपका पूरा दिन ख़राब कर सकता है | पारिवारिक आपसी खींचतान को महत्व न दे |
वृश्चिक- आपके लिए तो दिन शानदार है आपमें जोश और उत्साह भरपूर रहेगा खासकर के यदि कोई आप अभी या आज सौदा करना चाहते है तो जरुर आज ही पहल शुरू करे जल्दी आपको इसका शुभफल मलेगा | अपने नजदीकी लोगो का भी पूरा ध्यान रखे और बाते सुने
धनु- आपके लिए आज का दिन सोच विचार में बीतता हुवा सा लग रहा है क्युकी आपको अभी जिस चीज़ की कमी खल रही है उसके मिलने का दूर दूर तक कोई रास्ता नज़र नहीं आएगा और ऊपर से आपके घर में मेहमान भी आने के पुरे पुरे योग बने हुए है | आर्थिक स्थति पर नज़र रखे |
मकर- आपके लिए दिन बहुत अच्छा है जल्दी जल्दी आपके काम पुरे होंगे | बड़े लोगो से मुलाकात होगी | पारिवारिक माहोल खुशगवार रहेगा और घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य भी सम्पन्न करवा सकते है | लम्बी यात्रा पर जाने के भी शुभफल प्राप्त होगे |
कुम्भ- कुंभ राशि वाले मित्रों का आज का दिन नॉर्मल रहेगा खर्च होने की संभावनाएं अधिक है काम ठीक चलेगा। खर्च सही कार्य में हो इसका निर्णय आपने नहीं किया तो आज कोई धनहानि या ठगी के भी शिकार हो सकते है | पारिवारिक बड़े फैसले लेने के लिए आप दो दिन रुके और फिर ही सलाह करके करे |
मीन- आपके लिए आज का दिन शुभ है अगर व्यापारी है तो आज काफी अच्छा कारोबारी लाभ मिलने की सम्भावना है | अच्छे लोगो से और बड़े लोगो से सम्पर्क बढेगा | आवश्यक कार्यो में उन्नति होगी | धार्मिक यात्रा का योग बना है आप जा सकते है |
*नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।*
*PAID CONSULTANCY* 2100/- Inr
*शुक्ल परामर्शी* 2100/- भारतीय मुद्रा
Appointment wtsap +91 7027433333
*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और शुक्रिया।*
*copyright@astrogurunarayanji all right reserved*
*ᴸᵒᵛᵉ & ᴮˡᵉˢˢᶦⁿᵍˢ ᶠʳᵒᵐ:*
*एस्ट्रोगुरु डाॅ नारायण*
*वैदिक ज्योतिष, वास्तु, अकं विज्ञान,*
*लाल किताब एवं ध्यानगुरु*
☎️ *+91 94163 05316*
कोई टिप्पणी नहीं