A description of my image rashtriya news तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा सुरू की कलमबंद हड़ताल अधिवक्ताओं के हड़ताल में जाने से पक्षकार होते रहे - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा सुरू की कलमबंद हड़ताल अधिवक्ताओं के हड़ताल में जाने से पक्षकार होते रहे



जबलपुर{ देवेंद्र यादव }तहसीलदार  के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा सुरू की कलमबंद हड़ताल अधिवक्ताओं के हड़ताल में जाने से  पक्षकार होते रहे दिन भर परेशान तहसीलदार रामनगर ईश्वर प्रधान के खिलाफ है अधिवक्ताओं का  गुस्सा अधिवक्ताओं के सामान को तहसीलदार ने बिना उनकी जानकारी के बाहर फेंकने का है मामला,वकीलों का आरोप बिना हमारी जानकारी के और तानाशाही पूर्ण तरीके से फेंके गए हैं वकीलों के समान तत्कालीन एसडीएम केके पाठक ने अधिवक्ताओं को दिया था सामुदायिक भवन उसी में रखा था 




अधिवक्ताओं का सामान उसी को तहसीलदार ने ताला खुलवा कर सामान पिक वाया वकीलों के समान का अभी तक नहीं है पता वकीलों ने एसडीएम सहित कलेक्टर के नाम दिया है ज्ञापन और कहा,तहसीलदार दिन भर टिक टाक और सोशल मीडिया में रहते है बिजी ,जनता की समस्याओं और न्यायालयीन कार्यो पर नही है रुचि ,तहसीलदार को हटाने की कर रहे मांग ,तहसीलदार ईश्वर प्रधान  की मूल पदस्थापना है अमरपाटन ,रामनगर तहशील का है अतिरिक्त प्रभार

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.