तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा सुरू की कलमबंद हड़ताल अधिवक्ताओं के हड़ताल में जाने से पक्षकार होते रहे
अधिवक्ताओं का सामान उसी को तहसीलदार ने ताला खुलवा कर सामान पिक वाया वकीलों के समान का अभी तक नहीं है पता वकीलों ने एसडीएम सहित कलेक्टर के नाम दिया है ज्ञापन और कहा,तहसीलदार दिन भर टिक टाक और सोशल मीडिया में रहते है बिजी ,जनता की समस्याओं और न्यायालयीन कार्यो पर नही है रुचि ,तहसीलदार को हटाने की कर रहे मांग ,तहसीलदार ईश्वर प्रधान की मूल पदस्थापना है अमरपाटन ,रामनगर तहशील का है अतिरिक्त प्रभार
कोई टिप्पणी नहीं