A description of my image rashtriya news प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश मे आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए *लाँक डाउन* कि घोषणा कि हे । जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष *श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने प्रसासनिक अधिकारियों से चर्चा कि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश मे आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए *लाँक डाउन* कि घोषणा कि हे । जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष *श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने प्रसासनिक अधिकारियों से चर्चा कि


बुरहानपुर( राजुसिह राठौड 9424525101)
प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश मे आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए *लाँक डाउन* कि घोषणा कि हे । जिसको लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष *श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल* ने प्रसासनिक अधिकारियों से चर्चा कि जिसमें बुरहानपुर कि जनता को रोजमर्रा कि चिजों के लिए परेशानी न हो। इस हेतु योजना बनाई गई जिस के तहत बुरहानपुर के किसी भी नागरिक को सभी रोजमर्रा कि चिजों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। श्री पाटिल ने बुरहानपुर के सभी नागरिकों से करबद्ध अपील कि है। के ये *लाँक डाउन* आप सभी कि भलाई के लिए है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए है। आप लोगों से विनर्म निवेदन है के आप सभी अपने घरो मे रहे। घर के बाहर न आये। तथा किसी को स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी है। तो तुरन्त जिला प्रसासन से संपर्क करे। कोरोना से लडऩे मे सहभागी बने और प्रसासन को सहयोग करे। प्रसासन और हम आप के साथ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.