rashtriya news अमावस्या मेले पर लाखों लोगों की उमड़ी भीड़ _--------मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अमावस्या मेले पर लाखों लोगों की उमड़ी भीड़ _--------मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में



चित्रकूट --- अमावस्या मेले पर लाखों लोगों की उमड़ी भीड़ _--------मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में प्रत्येक माह अमावस्या पर लगने वाले मेले में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी । मां मंदाकिनी में स्नान आदि करके श्रीमद् गजेंद्र नाथ जी को जल चढ़ाने के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रभु के प्रति अगाध स्नेह श्रीमद् कामदगिरि की परिक्रमा लगाने में दिखाई दे रहा है



 ।भक्तवत्सल राम के प्रति अटूट आस्था का संगम चित्रकूट की पावन धरती पर देखने को प्रत्येक माह की अमावस्या को मिलता है दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु बच्चे बुजुर्ग माताएं संत महंत सभी की उपस्थिति एक अद्वितीय संगम प्रस्तुत करता है! वहीं एक तरफ प्रशासन की शिथिल व्यवस्था के चलते भरत घाट पर पार्किंग में भारी अव्यवस्था देखने को मिली ,वहीं मुख्य 



नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि किसी प्रकार का कोई टेंडर पार्किंग हेतु नहीं किया गया फिर भी स्थानीय राजनेताओं की शह पर लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा पर पार्किंग कर्मचारी अमादा हो रहे हैं शिकायत करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने तत्काल पार्किंग हटाने का आश्वासन दिया , साथ ही वसूली गई धनराशि को राजस्व में जमा करने का भी आश्वासन दिया! देखते हैं कि कहां तक प्रशासन इन सत्ता पक्ष के राजनेताओं के मातहत हुआ  


चाटुकारों के खिलाफ कार्रवाई करने में मेला प्रभारी कितनी सक्रियता दिखाते हैं ।या जनता के साथ इसी प्रकार अभद्रता की जाती रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.