rashtriya news बोरी बंधान कार्य संबंधी बैठक संपन्न - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बोरी बंधान कार्य संबंधी बैठक संपन्न




बुरहानपुर  (राजुसिह राठौड 9424525101)              - जिले में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की सकारात्मक पहल जो जिले को जल संकट से बचाने का प्रयास है। इस कार्य में प्रगति लाने के लिए आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री कौल की अध्यक्षता में बोरीबंधान कार्य में आ रही बोरी की समस्या को लेकर चर्चा की गई।


बैठक में प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिदिन बोरीबंधान कार्य में बोरियों की खपत लगभग 1000 से 1500 के मध्य है। इसके लिए समस्त निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया है कि बोरियों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें ताकि कार्य में शीघ्रता से प्रगति लायी जा सके। इस सकारात्मक कार्य में यदि कोई संस्था या शहरवासी बोरियां स्वेच्छानुसार देना चाहता है तो उसका स्वागत है। यह कार्य बुरहानपुर के लिए सराहनीय है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर सहित अन्य निर्माण विभागों के अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.