धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के बोरलायी में किसानों के साथ हुई षड्यंत्र पूर्वक बर्बरता को लेकर भारतीय किसान संघ बुरहानपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
बुरहानपुर {राजुसिह राठौड़ 9424525101}
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र जाधव, प्रियंकसिह , विपिन सुगन्धी, धीरज महाजन, जगन्नाथ जी, भोजराज पटेल, महेश लक्कड़,ने
मुख्यमंत्री के नाम जिले के SDM आर के बड़ोले को सोपा ज्ञापन।
धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में इंदौर जिले की सांवेर तहसील के किसानों के साथ षड्यंत्र पूर्वक बर्बर तरीके से मारपीट की गई, जिसमें एक किसान की मृत्यु हो गई।
जिसकी बुरहानपुर जिला किसान संघ कड़ी निंदा करता है ,मांग करता है हत्या वह मारपीट करने वाले लोगों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और निष्पक्ष जांच की जाए मृतक गणेश के परिवार को एक करोड़ के आर्थिक सहायता प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाए ।किसान और मजदूर एक दूसरे के पूरक व सहयोगीहैं,
ऐसी घटनाएं विघटन पैदा करने वाली होती है । इन पर शक्ति के साथ निपटने की जरूरत है। शासन और प्रशासन बिना किसी दबाव के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जनता में विश्वास पैदा करे।
अन्यथा भारतीय किसान संघ संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं