rashtriya news खकनार ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा कीट नियंत्रण हेतु चना मक्का एवं तुवर के लिए किड नियंत्रण में इल्ली मारने के लिए जो दवाई है - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

खकनार ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा कीट नियंत्रण हेतु चना मक्का एवं तुवर के लिए किड नियंत्रण में इल्ली मारने के लिए जो दवाई है


खकनार {उमेश मावस्कर } ब्लॉक  में कृषि विभाग द्वारा  कीट नियंत्रण हेतु चना मक्का एवं तुवर के लिए किड नियंत्रण में इल्ली मारने के लिए जो दवाई है जिसे  खकनार विकासखंड के 5 सेक्टरों में वितरण किया जाएगा सेक्टर क्रमांक सिरपुर,दोईफोड़िया, 




नेपानगर,तुकैथड, दहिंदा , इन पांच सेक्टरों में फुल 340 किलो दवाई का वितरण होंगी हर सेक्टर को  दवाई68 किलो दवा आवंटित की गई है शासन की 50% अनुदान पर हो रहा है वितरण इल्ली मारने वाली दवाई की कीमत ₹360 है खुदरा मूल्य ₹360 है लेकिन शासन की अनुदान योजना अंतर्गत किसान को मात्र ₹160 में 100 ग्राम एवं ₹320 में 200 ग्राम दवाई दी जाएंगी वरिष्ठ कृषि अधिकारी पंवार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ वाला सिस्टम है जो पहले आयेगा उसे दवा दी जाएगी खकनार विकासखंड में 32000 से 35000 




किसान है मात्र 1700सो  किसानों के लिए आई 9है अब जो किसान पहले आएगा उसे यह दवा दी जाएंगे शासन के तरफ से जितना हमको दिया गया है हम उतना बाटेंगे ऐसा कृषि विभाग के वरिष्ट अधिकारी के आर पवार  ने बताया राष्ट्रीय दलहन विकास योजना अंतर्गत 50 परसेंट के अनुदान पर इस दवाई का होना है  वितरण कीटनाशक की कीमत 10 लाख 88 हजार है जिसे शासन 50परशेन्ट के अनुदान में वितरण करेंगे 1सप्ताह के अंदर कीटनाशक का वितरण कर देंगे



8 हाजर  से अधिक किसानों ने चने की की है बोनी 7हजार से अधिक किसानों का है मक्का ऐसे में ऐसे में शासन 1700 सौ किसानों को इल्ली मारने वाली दवाई कीटनाशक देंगी तो बाकी किसानों का क्या होंगा डे दे देडतालाई झेत्र के पिपलपनी, धार बेल्थड, सगमली, मोन्द्रा,रायतलाई, चिडियामल,पिपरी,बोर्बन,बालापाट, चौखंडा,दय्यात, सजनी,परेठा,गोन्द्री,सतोड़,दगुरल झोलपुर,सहित अनेको गांव के किसान शासन की योजनाओं से लाभ लेने से  वंचित रह जाते है जहाँ शासन के प्रचार प्रसार की कमी के कारण क्षेत्र में  हजारों किसानों को तो यही नही पता है कि कृषि विभाग से कोई योजना मिलती है या नही

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.