rashtriya news शिवाजी नगर स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर मे होगा विशाल भंडारा【महाप्रसादी】का आयोजन:::---- - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

शिवाजी नगर स्थित श्री गजानन महाराज मंदिर मे होगा विशाल भंडारा【महाप्रसादी】का आयोजन:::----


बुरहानपुर {राजुसिह राठौड़ 9424525101} :::---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उपनगर लालबाग के शिवाजी नगर स्थित नगर के एक मात्र निर्मित श्री गजानन महाराज मन्दिर मे महान संत श्री गजानन महाराज का प्रगट दिवस 15 फरवरी 2020 को मनाया जा रहा हैं, इस दिन श्री चरणपादुका का भ्रमण श्याम 6 बजे होगा।  16 फरवरी 2020 को प्रातः इंदौर स्थित श्री दत्त माऊली सदग्ररू के श्री अन्ना जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति मे श्री इन्द्रसेनजी देशमुख सपत्निक द्वारा " श्री  "जी की महाआरती करेगें। 



  इसके ठीक बाद शुभारंभ होगा विशाल भंडारा (महाप्रसादी) का प्रारम्भ होगा।   ज्ञात होवे कि श्री गजानन महाराज मन्दिर समिति द्वारा सतत 8 वर्षों से ज्वार की भाकरी एवम बेसन जो कि श्री संत जी का प्रिय भोज था।  उसी की प्रसादी यहाँ पर गजानन महाराजों के हजारो भक्तों को ससन्मान बैठाकर वितरित कर    खिलाई जाती हैं।  इसी प्रसादी का लाभ अधिक अधिक भक्तो को पाने हेतु आज सुर्यवंशी लॉन,सुर्यवंशी नगर शिवाजी नगर लालबाग मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे श्री इन्द्रसेनजी देशमुख ने विस्तृत रूप से दो दिवसीय प्रगट दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए पत्रकारों को इस महान कार्य का बड़े पैमाने पर प्रसार प्रचार करने का आग्रह किया ,



  इस अवसर चिंचाला के पूर्व पार्षद अमर यादव, दिलीप देवकर,अंकुश रोकड़े, राजू मास्टर सुर्यवंशी,सचिन होलम, पुरुषोतम नवथरे, नरेंद्र शिंदे, भूपेंद्र चव्हाण, चन्द्रहास शिंदे,विशाल सूर्यवशी आदि के साथ मन्दिर समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.