A description of my image rashtriya news न्यू कोरोना वाइरस की रोकथाम व नियंत्रण के लियेजिला चिकित्सालय में बैठक आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

न्यू कोरोना वाइरस की रोकथाम व नियंत्रण के लियेजिला चिकित्सालय में बैठक आयोजित


बुरहानपुर  (राजुसिह राठौड 9424525101)                3 फरवरी 2020 को दोपहर 1.00 बजे जिला चिकित्सालय, बुरहानपुर मंे जिले के प्राईवेट चिकित्सकों एवं षासकीय चिकित्स्कों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिह वर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. षकिल अहमद खान व्दारा ली गई।


     बैठक में आई.एम.ए.अध्यक्ष डॉ.के.पी.श्रोती, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.जैनुद्दीन बोहरा, डॉ.के.एम.गुप्ता, डॉ.प्रसन्न तरस, डॉ.गणेष खर्चे, डॉ. आषुतोष जाम्बरे, डॉ. आबिद सैययद, डॉ.हेमंत, डॉ. प्रषांत कुयटे आदि सहित जिला चिकित्सालय से डॉ. एम.पी.गर्ग, डॉ.अषोक पगारे, डॉ.आर.चौकसे, डॉ. राजेष सोलंकी, डॉ. प्रतीक नवलखे, डॉ.वाय.बी.षास्त्री, डॉ.डी.के.पाटीदार डॉ.एम.एच.अंसारी, रविन्द्रसिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।
      बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा ने बताया कि हाल ही में चीन के हुबई राज्य के वुहान षहर मंे एक नये प्रकार का कोरोना वायरस से निमोनिया के प्रकरण पाये गये है। चीन के अतिरिक्त 20 अन्य देष जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, मलेषिया, कम्बोउिया, थाईलेंड, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रंास, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकॉंग, मकाउ, फिलिपींस, ताईवान एवं फिनलेंड सहित भारत के केरल राज्य मे न्यू कोरोना वाईरस के प्रकरण पाये गये है। विष्व स्वास्थ्य संगठन व्दारा पब्लिक हेल्थ इमर्जेन्सी आफ इन्दरनेषनल कन्सर्न घोषित किया गया है ।
न्यू कोरोना क्या है
कोरोना एक नये प्रकार का तीव्र संक्रामक वाइरस है, जो चीन के हुबई राज्य के वुहान षहर से सामने आया।
केस डेफिनेषन (परिभाषा)
गंभीर ष्वसन संक्रमण से पीडित भर्ती मरीज जिसे सर्दी ,खांसी व तीव्र बुखार की तकलीफ हो और प्रभावित देषो खासकर चीन की यात्रा की हो ।
लक्षण
तेज बुखार, सर्दी खांसी, गले में खराष, सॉस लेने मे तकलीफ लक्षण प्रकट होने के पहले 14 दिन के भीतर चीन के हुबई राज्य के वुहान षहर की यात्रा की गई हो।
उपचार
न्यू कोरोना वाईरस को ठीक करने के लिये कोई वैक्सीन या दवाईया नही बनी है केवल लक्षण आधारित उपचार ही दिया जाता है।
बचाव के तरीके
आमजन को भी कोरोना वाईरस के संक्रमण की जानकारी होना जरूरी है, प्रभावित देषों की यात्रा न करे, भीड-भाड वाली जगह न जाये, खुले मंे न थंूके ना ही छींके, साबून से हाथ धोते रहे। हाथो को आंख, नाक व मुंह में न लगाये।
प्राईवेट चिकित्सको को निर्देष
कोरोना से निपटने के लिये उच्च स्तर के संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकाल का पालन करे। प्रभावित देषांे से कोई भी यदि बुरहानपुर जिले मंे आता है और निजी अस्पताल मंे अपना इलाज करवाता है तो स्वास्थ्य विभाग को उसकी सूचना तुरंत दी जाये। मरीज को मास्क पहनाये और आईसोलेट करे।
आम मरीजो को परामर्ष दे  
डॉ. वर्मा ने बताया कि, प्रभावित देषो से आने वाले हर व्यक्ति की निगरानी रखी जायेगी, षंका होने पर मरीज को आईसोलेषन वार्ड में रखा जायेगा और 14 दिनो तक निगरानी में रखा जायेगा। जिला चिकित्सालय में इसके लिये आईसोलेषन वार्ड बनाय गया है, संभावित मरीजो की जांच की व्यवस्था सुनिष्चित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.