A description of my image rashtriya news जल है तो जीवन है**इसी उद्देश्य से आनेवाले दिनों में जलसंकट से उबरने के लिए मित वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजघाट पर ताप्ती नदी के उपर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जल है तो जीवन है**इसी उद्देश्य से आनेवाले दिनों में जलसंकट से उबरने के लिए मित वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजघाट पर ताप्ती नदी के उपर



 बुरहानपुर {राजुसिह राठौड 9424525101}   जल है तो जीवन है
इसी उद्देश्य से आनेवाले दिनों में जलसंकट से उबरने के लिए मित वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राजघाट पर ताप्ती नदी के उपर बोरी बंधान कार्य में तेजी लाने हेतु 


कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में बोरी बंधान कार्य किया गया,*
*क्योंकि जल प्रकृति की अनमोल देन है और इसके महत्व को समझ कर सभी को  पानी की एक-एक बूंद को संभालने की आवश्यकता है इसी उद्देश्य के साथ बुरहानपुर जिले में  मित वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्य करना प्रारंभ कर दिया है बुरहानपुर जिले को जल संकट से छुटकारा दिलाने के लिए जिले के कलेक्टर



 श्री राजेश कुमार कौल के मार्गदर्शन में बोरी बंधान कार्य ताप्ती नदी राजघाट पर श्रमदान कर नदी के पानी को रोका गया इसी तारतम्य में श्री कलेक्टर महोदय के साथ राजघाट पर श्रमदान किया गया मित वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर तगारी फावड़े से बोरिया भर कर बोरी बंधान कार्य में तेजी लाने के लिए सोसाइटी के सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।



*इस दौरान सोसाइटी के सदस्य श्री मिलिन्द तलेकर, विनायक महाजन, योगेश महाजन, प्रवीण महाजन, गोकुल महाजन, महेंद्र, गणेश माली, केतन मधुकर, ज्ञानेश्वर आदी उपस्थित रहे l*
*हमारी सोसाइटी निरंतर समाज हितैषी कार्यो में तत्पर है।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.