rashtriya news नेशनल करप्शन कन्ट्रोल & ह्यूमन वेलफ़ेयर ओर्गेंईजेशन - चण्डीगढ़. - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नेशनल करप्शन कन्ट्रोल & ह्यूमन वेलफ़ेयर ओर्गेंईजेशन - चण्डीगढ़.




 मद्रास =चेन्नई में दक्षिण भारत NCCHWO ( नेशनल करप्शन कन्ट्रोल &ह्यूमन वेलफ़ेयर ओर्गेंईजेशन ) की सिविल डिफेंस सेल की बैठक आयोजित की।



उक्त बैठक में 36 सदस्यों ( सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ) ने हिस्सा लिया और विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई।


जिसमे प्रमुख रूप से...
1. गरीब बच्चों के लिए सरकारी स्कूल कोटा और संशोधन अधिनियम।
2. स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु तालुका कार्यालयों की स्थापना तथा तालुका स्तरीय हेल्प लाईन समितियों का गठन करना।


आज की बैठक में पहले इन दो गतिविधियों को शीघ्र शरू करने हेतु आगामी 8.3.2020 पर आगे एक और बैठक आयोजित की जानी है और गतिविधियों का आवंटन , लक्ष्य, ओर टास्क आधारित समिति का गठन किया जाएगा तथा संगठन विस्तार किया जाएगा। इस काम के लिए 4 वकील ( एडवोकेट्स को ) स्टेकहोल्डर के रूप शामिल कर नियुक्ति दी जाएगी । संगठन के स्टेकहोल्डर्स खेल जगत के प्रतिभाशाली खिलाडियों के अधिकारों के लिए कानूनी प्रावधान पर कार्य देखेंगे इससे ncchwo आने वाले समय मे देश को उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को देंगे और वे सब हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.