A description of my image rashtriya news भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी बुरहानपुर द्वारा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया*


 बुरहानपुर   {राजुसिह राठौड़ 9424525101}        भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी  बुरहानपुर  द्वारा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन किया*
 भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं दृष्टि हीनता नियंत्रण समिति बुरहानपुर द्वारा निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेत्र चिकित्सालय बुरहानपुर में दिनांक 9 फरवरी 2020 को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ किया गया शिविर में मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राजेंद्र जैन ,डॉ. वी.एस. वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , 




रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ के.पी. श्रोती, नेत्र चिकित्सालय के सर्जन डॉ. बसंत सारस्वत रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र सलूजा एवं रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।  शिविर में डॉ. श्रोती द्वारा मरीजों को नेत्र परीक्षण कराने की आवश्यक एवं ऑपरेशन उपरांत उसकी देखभाल के संबंध में 



समझाइश दी गई डॉ. वर्मा द्वारा आंखों की सुरक्षा तथा आंखों की देखभाल के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। शिविर हेतु समाजसेवी श्री राजेन्द्र जैन द्वारा आर्थिक रूप से सहयोग किया गया।  कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा तथा आभार श्री राजेंद्र सलूजा द्वारा किया गया शिविर में तीन 358 मरीजों का पंजीयन किया गया । डॉ बसंत सारस्वत एवं डॉ. के.पी. श्रोती नेत्र विशेषज्ञ द्वारा जांच उपरांत 192 मरीजों का चयन ऑपरेशन हेतु किया गया जिनका ऑपरेशन दिनांक 10 फरवरी 2020 से नेत्र चिकित्सालय में किया जावेगा शिविर में रेड क्रॉस 




प्रबंध एवं कार्यकारिणी  समिति सदस्य श्रीमती मीना चौहान,श्रीमती तसनीम मर्चेंट, राजेश भगत, श्रीमती रजनी गट्टानी, आसिफुद्दीन शेख , मंसूर सेवक, डॉ.अशोकप्रसाद गुप्ता, मोहम्मद मर्चेन्ट, नंदकिशोर जांगड़े, परवेज खान बहादुर , रियाजुल हक अंसारी , राम कुमार अग्रवाल , अत्ताउल्लाह खान , डॉ. दाऊद , रजनी चौहान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.