खेल महोत्सव का समापन एवं एलुमनाई मीट डॉक्टर जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बुरहानपुर के तत्वाधान में खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 219 से किया गया जिसका समापन
बुरहानपुर {राजुसिह राठौड 9424525101} खेल महोत्सव का समापन एवं एलुमनाई मीट डॉक्टर जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बुरहानपुर के तत्वाधान में खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 17 219 से किया गया जिसका समापन दिनांक 26 2019 को हुआ खेल एवं महोत्सव में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जैसे कबड्डी खो-खो क्रिकेट शतरंज आदि समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे माननीय श्री नरेंद्र पटेल विशेष
जुडिशल चेतन बजड जुडिशल परिधि शर्मा एवं संस्था अध्यक्ष स्वयं फिरोजा अली मेम संस्था सचिव श्री कायद सुरूरी सर डायरेक्टर वीरेंद्र स्वर्णकार प्राचार्य प्राचार्य डॉ निखत अफरोज लियाकत अली सर नंदकिशोर बारी सचिन केसरी गजानंद गायकवाड संदीप काजले एवं ज्योति चौधरी उपस्थित थे मुख्य अतिथि नरेंद्र पटेल सर ने कहां होती है खेल में हार जीत होती है भागीदारी के साथ जोश होना मायने रखता है
यातायात नियमों की जानकारी देने देते हुए उन्होंने कहा जिस तरह खेल में अनुशासन का महत्व है ठीक उसी प्रकार यातायात यातायात नियमों का पालन करना भी हम सब की जवाबदारी है हमेशा अपने ड्राइविंग लाइसेंस बीमा एवं हेलमेट साथ में रखें प्राचार्य निखत अफरोज ने कहा की प्रशिक्षणार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का अपना विशेष महत्व है विद्यार्थियों
अनुशासन परिश्रम एवं एकता की भावना का विकास होता है साथ ही प्रशिक्षणार्थी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच मिलता है जिसके द्वारा टीम भावना निष्पक्षता और संवाद की क्षमता का विकास होता है साथ ही संवेग पर नियंत्रण करना सीखते हैं प्रशिक्षण के रंगारंग कार्यक्रम में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया सिंगल डांस में संध्या जाधव प्रथम जयश्री सोनी द्वितीय बॉयज में हुकुमचंद संक्पाल प्रथम समीर बैग द्वितीय ग्रुप डांस में अरमान एंड ग्रुप प्रथम सरफुद्दीन फैंसी ड्रेस में प्रथम मुस्कान दुतीय एवं सीमा तृतीय रही मूक अभिनय द्वारा हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सारे धर्म एक है अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति पर समीर वे एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं