rashtriya news अंतर्राष्ट्रीय कवी जनाब राहत इन्दौरी के कार्यक्रम में हुआ बुरहानपुर के वरिष्ठ समाज महेंद्र जैन का सम्मान l - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अंतर्राष्ट्रीय कवी जनाब राहत इन्दौरी के कार्यक्रम में हुआ बुरहानपुर के वरिष्ठ समाज महेंद्र जैन का सम्मान l


बुरहानपुर नि.प्र.- (राजूसिंह राठौड 9424525101)      स्व. अमित शर्मा साहित्य कला एवं क्रीडा समिति बुरहानपुर के तत्वाधान में विगत दिवस इंदिरा कॉलोनी स्थित स्व. परमानन्द गोविन्दजी वाला ऑडीटोरियम में अखिल भारतीय कवी सम्मेलन सम्पन्न हुआ l 


उक्त कवी सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए स्व. अमित शर्मा साहित्य कला एवं क्रीडा समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष डॉ. रमेश शर्मा धुआधार ने कहा की प्रतिवर्ष हमारी संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बुरहानपुर जिले से एक ऐसे समाज सेवी का सम्मान किया जाता है जो निस्वार्थ भाव से किसी भी क्षेत्र में सेवा में रत हो ऐसे ही इस बार समाज सेवा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी समाज सेवी महेंद्र जैन का सम्मान डॉ. रमेश शर्मा धुअधार ने अंतर्राष्ट्रीय कवी राहत इन्दौरी के एवं अन्य कवियों के कवी सम्मेलन में शाल , श्रीफल , प्रशस्ति पत्र व् मोमेंटो देकर सभी की उपस्थिति में सम्मानित किया l


                    अखिल भारतीय कवी सम्मेलन एवं मुशायरा के अवसर पर इस कवी सम्मेलन के आयोजक सुनील सलूजा , निर्देशक मुन्ना भाई (सी टी सी), व्यवस्थापक नमन सलूजा एवं इस कार्यक्रम के संचालन कर्ता वरिष्ठ एडवोकेट संतोष देवताले के साथ साथ बहुत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व् इलेक्ट्रोनिक व् प्रिंट मिडिया के पत्रकार बंधू उपस्थित थे l स्व. अमित शर्मा साहित्य कला एवं क्रीडा समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष 




डॉ. रमेश शर्मा धुआधार एवं कवी सम्मेलन के आयोजक सुनील सलूजा ने बताया की इस कवी सम्मेलन में जनाब राहत इन्दौरी इंदौर , जनाब नईम खादमी बुरहानपुर , कवी सम्मेलन के संचालन कर्ता डॉ. रमेश शर्मा धुआधार , रविन्द्र रवि ग्वालियर , जोनी बैरागी धार , निशा पंडित उज्जैन , मणिका दुबे जबलपुर ने एक से बढ़कर एक कविता एवं मुशायरे का पाठ कर उपस्थित जनसमुदाय को 4 घंटे तक लगातार मनमुग्ध कर समा में बांधे रखा l
अंत में उपस्थित कवियों , गणमान्य नागरिको , जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम , पत्रकार बंधुओ एवं अन्य सभी का आभार कवी सम्मेलन के आयोजक कर्ता सुनील सलूजा ने माना l उक्त जानकारी वरिष्ठ सिटी चेनल संचालक मुन्ना भाई (सरकार) ने दी l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.