मानव सेवा संस्था द्वारा गरीब असहाय बुजुर्गों को शाल उढाई गई
बुरहानपुर (नि प्र) (राजुसिह राठौड 9424525101) समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा उन गरीब और असहाय लोगों को जिनकोे रोटि बैंक द्वारा निशुल्क टिफिन सेवा दी जा रही है आज स्व . जगदिश भगवान दास जी गुजराती की स्मृति में उनके सुपुत्र आयुष द्वारा मानव सेवा संस्था और रोटि बैंक सयुंक्त तत्वावधान
में शालों का वितरण किया गया उक्त अवसर पर अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने कहा कि आगे भी संस्था द्वारा जरूरत मंदो को शाल कंबल आदी दिये जायेगें, उक्त अवसर पर सचिव शहनाज अंसारी कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, सुषमा गाडोदिया,किर्ती मेहता, अरुण जोशी, मंसूर भाई सेवक, अताउल्ला खान, गणपत दास चौधरी आदी सदस्य मौजूद थे उक्त जानकारी सचिव शहनांज अंसारी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं