राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश ।
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित 7 दिवसीय शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश ।
ग्राम भोलना में सेवा सदन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में स्वययसेवको द्वारा भोलाना के प्रशिद्ध शिव मंदिर के रास्ते को साफ कर स्वास्थ्य जन-स्वच्छता एवं स्वच्छता के माध्यम से अस्थाई रास्ते को 200 फीट गहरे पहाड़ी क्षेत्रों मे उतर कर पत्थरों को ऊपर चढ़ाकर व्यवस्थित करने का काम किया है ।
मंदिर के सामने उबड़ खाबड़ जमींन को मिट्टि और पत्थर से सुधारने का काम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम nss प्रभारी डॉ राजेश काले एवं रुपाली पालीवाल के नेतृत्व में किया जा रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं