55लीटर महुवा शराब के साथ युवक धरया
55लीटर महुवा शराब के साथ युवक धरया
खकनार
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते सोमवार को ग्राम सिरपुर में 55 लीटर अवैध शराब के साथ युवक को धार दबोचा जिसके बाद थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि भिलाया उर्फ दिलीप पिता ओंकार उम्र 27 वर्ष निवाशी सिरपुर में अवैध कच्ची शराब का सप्लाई करने के फिराक में था जहां मुखबिर के सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को कच्ची शराब के साथ पकड़ा और आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई जिसे उप निरक्षक राकेश चौधरी आरक्षक सुकलाल व मनोज मोरे अहम भूमिका रही
कोई टिप्पणी नहीं