PM नरेंद्र मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की अहम बैठक, हो सकती है CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर चर्चा
नई दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून के विरोध देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन होते रहे. देश की राजधानी दिल्ली में जहां पुरानी दिल्ली के दरियागंज, जामा मस्जिद के इलाकों में उग्र प्रदर्शन हुए. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संभल, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजीपुर आदि जिलों में उग्र प्रदर्शन हुए. उधर, दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुक्रवार को उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ में जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम एकता के नारे लगे.
'हिंदू मुस्लिम भाईचारा हिंदुस्तान है हमारा' लिखे बैनर व पोस्टर पूरे जामिया में कई जगह लगाए गए थे. जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को छोटी बच्चियां भी शामिल हुई.
कोई टिप्पणी नहीं