मेरे सभी देशवासियों को Christmas Day की बहुत बहुत शुभकामनाएं*
चंडीगढ़ मेरे सभी देशवासियों को Christmas Day की बहुत बहुत शुभकामनाएं*
हम अपने समस्त पदाधिकारीयों को Christmas Day की हार्दिक शुभकामनाएं देते है।
हम देश का नागरिक और NCCHWO का राष्ट्रीय मुख्य सचिव होने के नाते एक संदेश देना चाहते है, कि हम ईद भी धूमधाम से मिलते है, Christmas Day भी, गुरुपर्व भी और जो हम हिन्दुओं के त्योहार हम मिल जुल कर मानते है और राजकीय छुट्टियाँ भी सरकार ने घोषित कर रखी है। और यह संदेश दूसरे मुल्को में भी जाता है कि हिंदुस्तान एक एकता और अखंडता वाला देश है, जहां हर धर्म के त्योहार मिल जुल कर मनाया जाते है।
तो हम सरकार द्वारा बनाये गये किसी कानून के लिये आपस में ही लडना और अपनी ही property का नुकसान क्यों कर रहे है? माना कि कुछ फैसले कुछ तबके को सही नहीं लगते, पर विरोध शांतिपूर्ण ढंग से भी किया जा सकता है, जब हम यह आगज़नी जैसे कृत्य करते है तो कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा पुलिस को सख्त आदेश भी देने पड़ते है और कुछ पुलिस वाले ऐसे आदेश का उपयोग अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिये भी करते है जिससे सारी पुलिस बदनाम होती है। मुझे लगता है बहुत से युवा साथियों को यह पता नहीं होता कि हम जो यह नुक़सान कर रहे है वो किस लिये कर रहे है, असली दंगा कराने वाले कभी फील्ड में नहीं आते और हमारे बेकसूर लोग या तो मारे जाते है या घायल होकर हस्पतालों में पड़े है।
इसलिये सभी देशवासियों से हम अपील करते है कि पहले तो जो कानून पास हुआ है उसे समझे, और दूसरों के बहकाने पर अपनी ही property को नुकसान न पहुंचाये, अगर विरोध करना ही है तो शांतिपूर्ण तरीके से कीजिए। हम सरकारो से भी प्रार्थना करना चाहते है तो ऐसे कानून पास करने से पहले अपने देशवासियों को उसके बारे में सही ढंग से बताये उन्हें जागृत करें कि यह इसलिए देश हित के लिये लिया गया फैसला है। क्योंकि इसी जनता ने आपको यहां बैठाया है, इसलिये हमें उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और उन्हें जिस तरीके से हम ELECTION Campaign पर पैसा खर्च करते है, उतना अपनी जनता को किसी नये कानून को लागू करने से पहले जागृत करें, यही हमारी अपील है, ताकि यह गृह युद्ध की स्थिति हमारे देश में कभी न आये।
*जय हिंद, जय भारत*
*राष्ट्रीय मुख्य सचिव*
*National Corruption Control & Human Welfare Organisation*
कोई टिप्पणी नहीं