A description of my image rashtriya news बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीत शिविर का समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीत शिविर का समापन



बुरहानपुर   (umesh,mavskar) नेपानगर तहसील में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीत शिविर का दिनांक  26 तारीख से  गुरुवार शाम 4:00 बजे से शुकवार शाम 5:00 बजे समापन हुआ  उसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता अनुशासन का पालन करते हुवे यहां शिविर  24 घंटे का  


सफलतापूर्वक बनाया इस शिविर में नगर से एवं ग्रामीण क्षेत्र से 40 कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता माननीय प्रशांत भाई साहब जी और गजानन दुबे कृष्णा  राखोडे एवं पदाधिकारी दायित्व वान कार्यकर्ता शिविर को सफलतापूर्वक बनाने के लिए 24 घंटे उपस्थित रहे एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते रहें यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवक को समाज के लिए जागृत एवं प्रेरित किया जाता है इस शिविर में सुबह 5:00 बजे से जागरण एवं सुबह 6:00 बजे से संघ शाखा पर जाकर शाखा के माध्यम से एवं गीत के माध्यम से और खेलकूद के माध्यम से 






शारीरिक एवं मानसिक  का विकास होता है इसलिए शाखा अनिवार्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लगानी चाहिए इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को संघ शाखा के बारे में सिखाया जाता है एवं बताया जाता है यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक अपनी तन्मयता के साथ में संचालित स्वयंसेवक करते हैं एवं अपना अनुशासन  का पालन करते हुए समाज में अपना समाजसेवा का काम करता है यहां स्वयंसेवक एक संगठित होकर कार्य को आगे बढ़ाते हैं एवं अपने अंदर एकता बनाए रखते हैं यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संघ की 1 घंटे की शाखा में योगासन सूर्य नमस्कार आसन खेल गीत बोध कथा का अभ्यास किया जाता है इससे व्यक्तित्व निर्माण होता है जो समाज सेवा करने के लिए तत्पर रहता है यहां आत्मा रक्षा के लिए ने नियुद्ध का भी प्रशिक्षण दिया जाता है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.