राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने किया नागरिक संशोधन बिल का समर्थन
हापुड़ जनपद हापुड़ इकाई राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी आदित्य सिंह व एसपी संजीव सुमन को सौंपा इस अवसर पर चौधरी मनवीर सिंह पा० प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। मनवीर सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल राष्ट्रीय हित में है जिसका राष्ट्रीय सैनिक संस्था पुरजोर समर्थन करती है।
उन्होंने कहा कि संस्था नागरिक संशोधन बिल पर शासन-प्रशासन के साथ है तथा उनका हर संभव सहयोग करेगी। इस अवसर पर भूपेंद्र चौधरी, हरिराज त्यागी, हाकमीन अली मंसूरी , नरेंद्र त्यागी, मुकेश त्यागी, निर्मल शर्मा, आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं