कुँए पर जाली नही होने से ग्रामीण है परेशान
बुरहानपुर (उमेश मावस्कर) खकनार तहसील के अंतर्गत 16 किलोमीटर पर स्थित ग्राम मोन्द्रा में मैन रोड के किनारे एक सरकारी कुआँ बहुत ही पुराना है जिसमे जाली नही लगी है और ना ही मुडेर ऊँची है जिसके कारण पिछले वर्ष एक व्यक्ति की कुँए में गिरने से मौत है गई है क्योंकि इस मार्ग से हर दिन लोगो का आना जाना लगा
रहता है जहाँ स्कूल के बाच्चो से लेकर सभी बुजुर्ग व अन्य ग्रामीणों के लोग भी भ्रमण करते हैजिसके बाद गणेश मंगल मनु मंगल राजू मोतीराम बताया कि इस किये के बारे में कई बार सचिव और सरपंच को दी लेकिन कोई ग्रामीण की बाते सुनने को तैयार नही है जिसमें कुँए पर जाली लगाने की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं