विधायक ठा, सुरेंद्र सिंह उर्फ शैरा भैया होटल उत्सव प्रख्यात कथा वाचक जया किशोरी के नानी बाईरो मायरो कथा श्रवण करने पहुचे
ठां, सुरेंद्र सिंह उर्फ शैरा भैया जी विधायक बुरहानपुर उपस्थित हुए कार्यक्रम सतत दिनांक 23 दिसम्बर तक चलेगा। धर्म प्रेमी जनता के आगमन के लिये उत्सव परिवार मित्रों द्वारा
राजपुरा हाईवे, दुर्गा मैदान, सिंधी बस्ती, आदर्श कॉलोनी एंव लालबाग से बसों का इंतजाम किया गया है।
जो कथा प्रांगण तक लेकर जाने और पुन्हा भक्तों को अपने स्थान पर छोड़ने के लिये सुबह 12-30 बजे से धर्मप्रेमी नागरीक बंधुओ कि सेवा में तत्पर रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं