जय किसान फसल ऋण माफी योजना से जिले के पात्र किसानों के चेहरों पर छायी खुशियां
बुरहानपुर( राजु सिह राठौड 9424525101)- मध्य प्रदेष सरकार द्वारा किसानों के हितों में निरंतर कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में जय किसान फसल ऋण माफी योजना संचालित की जा रही है। उक्त योजना के तहत जिले में राष्ट्रीयकृत व आर.आर.बी. बैंक के अंतर्गत कुल 783 किसानों को 339.37 लाख रूपये की राशि तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा कुल 11 हजार 200 किसानों को 4043.164 लाख रूपये की राशि से लाभान्वित किया गया है। जिले के पात्र किसानो में जिनका योजना के तहत ऋण माफ हुआ है उन
कोई टिप्पणी नहीं