A description of my image rashtriya news बुरहानपुर आल इल वेल हॉस्पिटल में 7 करोड़ से खोला गया ब्लड बैंक मरीजो को मिलेगी सुविधा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर आल इल वेल हॉस्पिटल में 7 करोड़ से खोला गया ब्लड बैंक मरीजो को मिलेगी सुविधा




बुरहानपुर (राजुसिह राठौड 9424525101)   आल इज वेल हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की सौगात की शुरूआत की गई है। यहां 7 करोड रूपए की लागत से ब्लड बैंक खोला गया है जिसमें दो एमडी पैथोलॉजिस्ट के साथ 16 टेक्नीशियन का स्टॉफ मौजूद रहेगा। वहीं हमारे पास 15 हजार ब्लड डोनर की सूची है जो 24 घंटे खून देने के लिए तत्पर रहेंगे। इसके साथ ही 450 यूनिट ब्लड स्टोर की व्यवस्था रहेगी। 



ये बात प्रेस कांफ्रेंस में ऑल इस वेल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध बोरले ने कही। 
डॉक्टर बोरले ने कहा दुनियाभर में ब्लड की 5 हजार 800 टेस्ट होती है जो 100 फीसदी हमारे हॉस्पिटल में होगी। ब्लड बैंक में दो एमडी पैथोलॉजिस्ट डॉ हर्षिता और डॉ अफसार मौजूद रहेंगी। 



महीने में एक बार थैलेसिया डे मनाएंगे। ताकि हमारे क्षेत्र में खून की कमी न हो सकें। एक घंटे में ब्लड लेकर चढाने की व्यवस्था रखेंगे। इमरजेंसी को छोडकर ब्लड देकर ही यहां ब्लड मिलेगा। 


4 घंटे में मिलेगी डेंगू की जांच रिपोर्ट ऑल इस वेल हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध बोरले के मुताबिक ब्लड की एलाईजा जांच भी यहीं की जाएगी। 
चुकी अब डेंगू के मरीजों के सेंपल इंदौर-भोपाल नहीं भेजा जाएगा। ये जांच रिपोर्ट मात्र 4 से 6 घंटे में मिल जाएगी, इसके अलावा ब्लड बैंक में सभी कॉम्पोनेंट के साथ ब्लड मिलेगा।


 खासकर प्लेटरेट्स, प्लाजमा, पैक्ट आर बी सी, होगा। जिससे बर्न मरीज को बडी राहत मिलेगी। जिसे जिस ब्लड की आवश्यकता होगी, उसे वहीं दिया जाएगा। अनावश्यक अन्य ब्लड नहीं दिया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में सुमित बोरले, ऋषि बंड आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.