A description of my image rashtriya news सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले दिन ‘दबंग 3’ ने कमा डाले इतने करोड़ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले दिन ‘दबंग 3’ ने कमा डाले इतने करोड़



 
नई दिल्ली,सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' कल रिलीज हो गई है। सलमान के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर्स में फैन्स की भीड़ लग गई। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ की एडवांस बुकिंग की बात करें तो पहले ही ये फिल्म 10 से 15 फीसदी यानी 12 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। अब पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ने 24 करोड़ के आसपास की कुल कमाई की है जो कि काफी ज्यादा है।

गौरतलब है कि फिल्म को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30-35 पर्सेंट की ओपनिंग मिली है। बता दें कि ‘दबंग 3’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजेकर और अरबाज खान हैं। कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल पांडे अपने बचपन के प्यार खुशी यानी सई मांजरेकर संग रोमांस करते नजर आएंगे। सई मांजरेकर ने सलमान खान की इस फिल्म से डेब्यू किया है और एक्टिंग के मामले में इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.