मंडल रेल प्रबधक ,कार्यालय , मध्य रेल भुसावल राष्ट्रीय एकता दिवस उपलक्ष्य में ,निबन्ध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भुसावल (राजुसिह राठौड)
मंडल रेल प्रबधक ,कार्यालय , मध्य रेल भुसावल
राष्ट्रीय एकता दिवस
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस तथा राष्ट्रीय एकता दिवस उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबधक ,कार्यालय के प्रागंण में दिनांक 31 /10 /2019 को मंडल रेल प्रबधक श्री विवेक कुमार गुप्ता , द्वारा सभी अधिकारियों तथा कर्मचारी यो को, राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई .
इस समारोह में मंडल रेल प्रबधक श्री विवेक कुमार गुप्ता, तथा अप्पर मंडल रेल प्रबधक श्री मनोज कुमार सिन्हा , विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे . मंडल रेल प्रबधक ,कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह का संचालन वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी श्री एन डी गांगुर्डे द्वारा किया गया .इस समारोह के सफल संचालन में मंडल दूरसंचार विभाग ,वाणिज्य विभाग , इंजी नियरिंग विभाग तथा यांत्रिक विभाग , कल्याण विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ .
राष्ट्रीय एकता दिवस उपलक्ष्य में ,निबन्ध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया , राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे सभी अधिकारी , कर्मचारी , आर पि एफ दल , भारत स्काउट तथा गाइड के सदस्य , तथा भुसावल रनर ग्रुप के सभी सदस्य सहभागी हुए .
कोई टिप्पणी नहीं