एक दीप वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम हुआ,स्वयंसेवको ने दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
बुरहानपुर(किशोर चौहान) दीपोत्सव पर्व की संध्या पर एक दीप सैनिकों के नाम कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम चिड़ियापानी ने हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम कराया। इसकी शुरुआत स्वयंसेवको ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। स्वयंसेवक विनोद चौहान ने कहा की हम देशवासियों को सैनिकों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कारण हमलोग अपने-अपने घर में शांतिपूर्वक रहते हैं।
सैनिक ही हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर बोर्डर पर दुश्मन या आतंकवादी को देश में घुसने नहीं देते हैं और हमारी रक्षा करते हैं.
सैनिकों का जीवन बहुत कठिन होता है। उन्हें नित्य नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वे अनुशासित, साहसी और निस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। हमें अपने देश की रक्षा के लिए सैनिक बनने का जज्बा रखना चाहिए।इसलिए एक दीप सैनिकों के नाम जलाकर उनका सम्मान किया गया। इस बीच 50से ज्यादा स्वयंसेवको के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं