पुलिस लाईन बुरहानपुर में शहीद दिवस परेड एवं स्टूडेंट पुलिस योजना अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड)आज दिनांक को पुलिस लाईन बुरहानपुर में शहीद दिवस परेड एवं स्टूडेंट पुलिस योजना अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
रूपरेखा मे सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर को सलामी,
महोदय द्वारा अमर शहीदो के नाम की सूची का वाचन,
शोक शस्त्र के बाद पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रधान्जली दी गई ।
कार्यक्रम मे श्रीमान महापौर महोदय, श्रीमान कलेक्टर महोदय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ,अध्यक्ष नगर निगम,पुलिस अधिकारी गण,स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स और गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।
दुसरे चरण मे स्टूडेंट पुलिस केडेट्स योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सम्मिलित छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए विषम परिस्थितियों में पुलिस किन-किन संसाधनों का इस्तेमाल करके शांति व्यवस्था कायम करती है, विषय में जानकारी देते हुए डायल हंड्रेड व्हीकल
,सर्विलेंस व्हीकल, योद्धा एवं वज्र वाहन को प्रायोगिक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दिखाते हुए, वाहनों की प्रथक प्रथक विशेषताओं एवं परिस्थितियां जिनमें इनका इस्तेमाल किया जाता है संबंध में जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई । साथ ही फेडरल राइट गैस गन एवं अश्रु गैस सेल तथा पुलिस वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम के विषय में प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं