विश्व प्रसिद्ध ध्यानगुरू व सेलिब्रिटी एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण आचार्य सिरसा ने आज आर एम पी चिकित्सा संगठन सिरसा हरियाणा में भगवान धन्वंतरी के बारे में प्रवचन दिए व महायज्ञ किया
हरियाणा सिरसा :-विश्व प्रसिद्ध ध्यानगुरू व सेलिब्रिटी एस्ट्रो गुरु डॉ शशि नारायण आचार्य सिरसा ने आज आर एम पी चिकित्सा संगठन सिरसा हरियाणा में भगवान धन्वंतरी के बारे में प्रवचन दिए व महायज्ञ किया।
इस मौके पर शहर के सभी चिकित्सक और संगठन के प्रधान डॉ एल सी शर्मा इनके अलावा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
ध्यान गुरु नारायण ने बताया कि भगवान धन्वंतरी को मां शेरों वाली का आशीर्वाद मिला और आयुर्वेद के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ। तभी से आज का विशेष दिन हम भगवान धनवंतरी के नाम से बनाते हैं और आज के विशेष दिन में यमराज देवता की भी पूजा होती है । इसके लिए सरसों के तेल का दीपक अपने घर में जलाया जाता है। इस प्रकार का हवन करने से कष्ट व बीमारी दूर होती हैं और मृत्यु भी घर से दूर रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं