4 नवंबर को जिला कलेक्टर को देगे ज्ञापन, किसानों को दिलायेंगे मुआवजा
बुरहानपुर म प्र- सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता ली और कमलनाथ सरकार के विरुद्ध अन्दोलनन करने की बात कही।
- चौहान ने कहा कि प्रदेष सरकार सर्वे कराकर मुआवजा बांटे
- किसानों की दीपावली फीकी रही।
बुरहानपुर। पूर्व प्रदेश अध्यक्षक ने प्रदेष सरकार से आग्रह करता हूं कि जिले में हुई बारिष से किसानों की बडे पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है। प्रषासन ने अभी तक सर्वे भी शुरू नहीं किया है। किसानों ने लोन माफी के चक्कर में प्रधानमंत्री फसल बीमा भी किसानों ने नहीं कराया है जिसके कारण उन्हें केंद्र से कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। लेकिन कमलनाथ सरकार को किसानों के साथ खडे होकर आरबीसी के तहत सहायता व मुआवजा देना चाहिए।
ये बात सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने निजी होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। सांसद चौहान ने कहा पूरे बुरहानपुर जिले में किसानों की फसल तबाह हुई है। मैंने सरकार को अनेको पत्र लिखे हैं। ताकि सर्वे कराया जा सकें। लेकिन जिला प्रषासन ने सर्वे की कोई पहल नहीं की है। किसानों की समस्या को आमजन और शासन प्रसाषन तक पहुंचाने के लिए मीडिया के सहारे की आवष्यकता जरूरी है। जनहित में ये आवाज प्रदेषस्तर तक उठाएं।
कमलनाथ को जगाने किसान आंदोलन
सांसद चौहान ने कहा 4 नवंबर को बुरहानपुर में भाजपा किसान आंदोलन करेगी। जिसके लिए खंडवा विधायक विजय शाह को प्रभारी बनाया है। यहां कमलनाथ सरकार को जगाने धरना प्रदर्षन के साथ ज्ञापन दिया जाएगा। ताकि सोई हुई सरकार किसानों के लिए सहायता प्रदान कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं